मध्यप्रदेश: शराब कारोबारियों और अफसरों के ठिकानों पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 71 करोड़ के फर्जी चालान घोटाले की जांच
भोपाल/इंदौर/जबलपुर। मध्यप्रदेश में शराब कारोबारियों और आबकारी अफसरों के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार तड़के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की 18 टीमों ने इंदौर, भोपाल और जबलपुर में एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई 71 करोड़ रुपये के आबकारी फर्जी बैंक चालान घोटाले के सिलसिले में की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, आबकारी विभाग के कई अधिकारियों के ठिकानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। ईडी अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी फर्जी चालानों के जरिए किए गए बड़े पैमाने पर वित्तीय घोटाले की जांच के तहत हो रही है।
क्या है मामला?
दरअसल, आबकारी अधिकारियों और शराब कारोबारियों के बीच मिलीभगत कर फर्जी बैंक चालान तैयार किए गए थे, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया गया। इस घोटाले का खुलासा तब हुआ जब राजेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति ने इसकी शिकायत की। शिकायत के आधार पर ईडी ने प्राथमिक जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर आबकारी आयुक्त से रिपोर्ट तलब की थी।
हालांकि, आबकारी आयुक्त द्वारा भेजी गई पहली रिपोर्ट से ईडी संतुष्ट नहीं हुई, जिसके बाद एजेंसी ने दोबारा पांच बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी मांगी थी। जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर अब यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
ईडी की यह छापेमारी मध्यप्रदेश में एक बड़े प्रशासनिक और राजनीतिक भूचाल के संकेत के तौर पर देखी जा रही है। आगे की जांच जारी है।