सागर जिले में नरवाई जलाने पर बड़ी कार्रवाई: 72 एफआईआर, ढाई लाख रुपए से अधिक का जुर्माना
सागर। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देश पर जिले में नरवाई जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने अब तक 72 मामलों में एफआईआर दर्ज कर करीब ढाई लाख रुपए का जुर्माना वसूला है।
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को सख्त निर्देश दिए थे कि अपने-अपने क्षेत्रों में नरवाई जलाने की घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करें और जुर्माना वसूला जाए। उन्होंने बताया कि नरवाई जलाने पर जुर्माने की दर इस प्रकार तय की गई है:
2 एकड़ से कम भूमि पर 2500 रुपए प्रति घटना
2 से 5 एकड़ भूमि पर 5000 रुपए प्रति घटना
5 एकड़ से अधिक भूमि पर 15000 रुपए प्रति घटना
कलेक्टर ने जानकारी दी कि अब तक जिले में कुल 72 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसमें सबसे अधिक 13 एफआईआर बीना एसडीएम श्री विजय डहेरिया के नेतृत्व में की गईं, जिनमें 1 लाख 6 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
अन्य क्षेत्रों में दर्ज एफआईआर का विवरण इस प्रकार है:
सागर नगर में 5 एफआईआर
बंडा में 3
बांदरी में 6
खुरई में 5
मालथौन में 2
जैसीनगर में 1
देवरी में 7
शाहगढ़ में 3
केसली में 6
रहली में 4
गढ़ाकोटा में 9
राहतगढ़ में 2 एफआईआर
अब तक जिले में कुल 2 लाख 42 हजार 700 रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है। कलेक्टर ने कहा कि भविष्य में भी नरवाई जलाने की घटनाओं पर इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।