जंगल में प्रेम संबंधों के चलते युवक व नाबालिग ने की आत्महत्या,इंस्टाग्राम पर लिखा – "हमें माफ करना, हम दुनिया छोड़कर जा रहे हैं"
बड़वाह। बड़वाह से करीब 6 किलोमीटर दूर खेड़ीहाट के जंगल में मंगलवार सुबह एक युवक और नाबालिग लड़की के शव पेड़ से लटके मिले। मृतकों की पहचान खेड़ीहाट निवासी शादीशुदा युवक जितेंद्र रावत और बलकवाड़ा की 17 वर्षीय किशोरी के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, दोनों ने सोमवार रात जंगल में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या की। जितेंद्र जगतपुरा की एक फैक्टरी में काम करता था। वह सोमवार रात 8 बजे ड्यूटी पर गया था और रात 11:30 बजे छुट्टी लेकर निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, इसी दौरान राहगीरों को जंगल में दोनों के शव दिखाई दिए।
जीवन समाप्त करने से पहले जितेंद्र ने इंस्टाग्राम पर किशोरी के साथ फोटो पोस्ट कर लिखा – "हमें माफ करना, हम दुनिया छोड़कर जा रहे हैं।"
जानकारी के अनुसार, जितेंद्र की शादी एक साल पहले हुई थी, बावजूद इसके उसका किशोरी से प्रेम संबंध था। परिवार को इस रिश्ते की जानकारी थी। जितेंद्र के पिता मगन सिंह रावत ने किशोरी के परिजनों से भी मिलकर उन्हें समझाने का प्रयास किया था।
थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी। मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की गई है। पुलिस ने पंचनामा बनाकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बड़वाह सिविल अस्पताल भेजा है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।