इलाज के दौरान महिला की मौत, लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने किया चक्काजाम
बरा चौराहे पर दो घंटे तक रखा शव, यातायात प्रभावित, पुलिस ने दिलाया जांच का भरोसा
सागर (बंडा)। बंडा क्षेत्र में इलाज के दौरान एक महिला मरीज की मौत हो गई। गुरुवार को महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बरा चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। करीब दो घंटे तक सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन देते हुए मर्ग कायम किया है।
थाना बंडा में दर्ज शिकायत के अनुसार, ग्राम जगथर निवासी हरदेव आदिवासी ने बताया कि 15 अप्रैल को उसकी मां देवकाबाई (60) की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अरिहंत हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां उल्टियों की शिकायत पर इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया। अगले दिन 16 अप्रैल को फिर से तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें दोबारा अस्पताल लेकर पहुंचे।
चार घंटे तक इलाज के बाद मरीज को सागर रेफर किया गया। परिजन उन्हें सागर ले जाने की बजाय बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने देवकाबाई को मृत घोषित कर दिया।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि समय पर उचित इलाज न मिलने के कारण उनकी मौत हुई। परिजन लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। इसके बाद आक्रोशित परिजन शव लेकर बरा चौराहे पहुंचे और सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम किया।
सूचना मिलते ही एसडीओपी शिखा सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और प्रदर्शन कर रहे लोगों से चर्चा कर समझाइश दी। अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और जाम समाप्त किया गया। चक्काजाम के चलते लगभग दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।