भोपाल: डीपी में शॉर्ट सर्किट से करंट फैलने से युवक की मौत, 10 से ज्यादा घरों में नुकसान; बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप
भोपाल (शाहजहांनाबाद)। संजय नगर इलाके में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब बिजली विभाग की डीपी में शॉर्ट सर्किट के चलते करंट फैल गया और 25 वर्षीय युवक सतीश ककोटे की मौत हो गई। घटना सुबह करीब 7 बजे की है, जब सतीश अपने घर से बाहर निकल रहा था। जैसे ही उसने दरवाजा पकड़ा, उसे तेज करंट लगा और मौके पर ही उसकी जान चली गई।
घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं हुआ, इससे पहले भी कई बार करंट फैलने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया।
घर के दरवाजे में फैला था करंट
मृतक के भाई रामू ककोटे ने बताया, "सतीश सुबह घर से निकल रहा था, तभी उसने दरवाजे को पकड़ा और उसे करंट लग गया। हादसे में हमारे घर के टीवी, पंखे और कूलर भी जल गए। आसपास के कई घरों में भी नुकसान हुआ है।"
थाना प्रभारी ने डीपी फॉल्ट को माना जिम्मेदार
शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने बताया कि घटना बिजली के फॉल्ट के कारण हुई। सतीश का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने गिनाए पुराने हादसे
इलाके के निवासी शफीक रहमान ने बताया कि इससे पहले भी चार बार ऐसे हादसे हो चुके हैं। कई बार शिकायत के बावजूद विभाग केवल दिखावटी मरम्मत करता है। "खंभों से करंट लगकर जानवर भी मर चुके हैं," उन्होंने कहा।
वहीं मोहम्मद इरशाद ने बताया कि उनके घर समेत पांच-छह घरों में टीवी, फ्रिज और पंखे जल गए हैं।
पूर्व पार्षद ने उठाई कार्रवाई की मांग
वार्ड-11 के पूर्व पार्षद मेवालाल केनर्जी ने बिजली विभाग को हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, "डीपी में अक्सर आग लगती है। सीएम हेल्पलाइन में भी कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारी की लापरवाही से एक युवक की जान गई है, ऐसे में उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।"