नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा: गिट्टी-डामर से टकराई बाइक, तीन युवक गंभीर रूप से घायल
सागर/मालथौन। नेशनल हाईवे-44 पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना मालथौन थाना क्षेत्र के डबडेरा फाटक के पास हुई, जहां निर्माणाधीन सड़क पर लापरवाही भारी पड़ी।
जानकारी के अनुसार, इस स्थान पर पुरानी सड़क को उखाड़कर गिट्टी और डामर सड़क किनारे फेंका गया था। इसी अव्यवस्थित गिट्टी-डामर से बाइक टकरा गई, जिससे बाइक सवार विजय अहिरवार, सौरभ अहिरवार (दोनों निवासी रोंडा) और लक्की पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवक लगभग 10 फीट हवा में उछल गए। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार तीनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
स्थानीय निवासी राकेश भौंडेले ने सड़क निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही को हादसे का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि निर्माण सामग्री को बिना किसी चेतावनी या संकेतक के सड़क किनारे फेंक दिया गया था, जिससे यह दुर्घटना हुई।
ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस पर मालथौन एसडीएम मुनव्वर खान ने कहा कि मामले की जांच कर संबंधित जिम्मेदारों से चर्चा की जाएगी।