शादी में डीजे पर चढ़ने के विवाद में युवक की हत्या, चाचा-भतीजे समेत तीन गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक शादी समारोह उस वक्त मातम में बदल गया जब डीजे पर नाचने को लेकर हुए मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। खुरई निवासी 21 वर्षीय शरद तिवारी की चाचा-भतीजे और उनके दोस्त ने बेरहमी से हत्या कर दी। गुरुवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, बांदरी थाना क्षेत्र के पिठौरिया गांव में एक शादी समारोह के दौरान शरद तिवारी अपने दोस्त बंटी रजक के साथ डीजे पर नाच रहा था। इसी दौरान शरद ने डीजे पर चढ़ने की कोशिश की, जिसे बंटी ने रोक दिया। बात बढ़ी और दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।
बाद में बंटी ने अपने भतीजे विनोद रजक को बुलाया, जो अपने दोस्त देवेंद्र रैकवार के साथ पिकअप वाहन में मौके पर पहुंचा। तीनों ने मिलकर शरद की तलाश की और पिठौरिया मार्ग पर उसे पकड़कर बेल्ट, लात और घूंसों से हमला कर दिया।
हमले के बाद आरोपी शरद को पिकअप में डालकर गांव से बाहर ले गए और गंभीर रूप से घायल अवस्था में फेंक दिया। सिर में गंभीर चोट और अत्यधिक खून बहने के कारण शरद की मौत हो गई।
गुरुवार दोपहर जब घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो उन्होंने हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर परिजनों को सौंप दिया। बांदरी थाना प्रभारी गजेंद्र बुंदेला ने बताया कि आरोपियों बंटी रजक, विनोद रजक और देवेंद्र रैकवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
बहरहाल, एक मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली और खुशियों से भरी शादी की रात मातम में तब्दील हो गई।