उज्जैन | नागदा नायक फिल्म की कहानी हकीकत बन गई जब उज्जैन जिले के नागदा में 18 वर्षीय छात्र साहित्य श्री सेन को ‘एक दिन का विधायक’ बनाया गया। इस विशेष अवसर पर साहित्य ने न सिर्फ जनसुनवाई की, बल्कि एक करोड़ रुपए से अधिक लागत वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण कर अपनी नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया।
96.20% अंकों के साथ मेरिट में पाया स्थान
साहित्य सेन ने इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा में 96.20% अंक प्राप्त कर प्रदेश की मैरिट सूची में 10वां स्थान प्राप्त किया। उज्जैन जिले और नागदा में प्रथम स्थान हासिल करने के बाद, शुक्रवार को उसे 'एक दिन का विधायक' बनने का अवसर मिला। पूरे दिन उसे एक जनप्रतिनिधि की तरह प्रोटोकॉल मिला और लोग उसे देखने और बधाई देने उमड़ पड़े।
जनसुनवाई में छात्रों और नागरिकों की समस्याएं सुलझाईं
साहित्य ने सबसे पहले नागदा विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान के कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान पूजा नामक छात्रा की शैक्षणिक समस्या को तत्काल बीआरसी से फोन पर हल करवाया। इसके अलावा आधार कार्ड से संबंधित कई अन्य शिकायतों का भी मौके पर समाधान किया गया।
विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण
ग्राम पंचायत बैरछा में आयोजित कार्यक्रम में साहित्य सेन ने एक दिन के विधायक के रूप में करीब एक करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। इनमें शामिल हैं:
65 लाख रुपए की लागत से उप-स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण
8 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण
5 लाख रुपए विधायक निधि से सीसी रोड
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरछा में 98.53 लाख रुपए की लागत से 7 अतिरिक्त कक्ष
आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 9.18 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण
इन सभी कार्यों की शिलालेखों पर साहित्य सेन का नाम अंकित किया गया, जो इस अनुभव को और भी खास बना गया।
विधायक जैसा स्वागत, परिवार और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान साहित्य का स्वागत फूल-मालाओं और सम्मान समारोह के रूप में हुआ। उसके पिता देवेंद्र सेन और कई स्थानीय जनप्रतिनिधि इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। पीएम आवास योजना के अंतर्गत बने मकान का लोकार्पण भी साहित्य द्वारा किया गया।
साहित्य की भावनाएं
साहित्य सेन ने कहा, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। पढ़ाई का महत्व आज समझ में आया। मैंने लोगों की समस्याएं हल कीं और एक करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण किया। यह अनुभव जीवन भर याद रहेगा।”
विधायक का ऐलान – अन्य प्रतिभाशाली छात्रों को भी मिलेगा मौका
नागदा विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान ने घोषणा की कि सीबीएसई या माध्यमिक शिक्षा मंडल से 10वीं और 12वीं में जिले का नाम रोशन करने वाले होनहार छात्रों को भी भविष्य में 'एक दिन का विधायक' बनने का अवसर दिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को प्रशासनिक कार्यों की जानकारी देना और उन्हें प्रोत्साहित करना है।