कोर्ट परिसर में दहेज प्रताड़ना के मामले में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, महिलाओं ने चप्पलों से पीटा
टीकमगढ़। जिला कोर्ट परिसर में बुधवार दोपहर उस वक्त हंगामा हो गया जब दहेज प्रताड़ना के एक मामले में पेशी पर आए दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों की महिलाओं ने एक-दूसरे को चप्पलों से पीटा और बाल पकड़कर घसीटा। कोर्ट परिसर में हुई मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला उत्तरप्रदेश के महरौनी निवासी भागवती अहिरवार और टीकमगढ़ की ढोंगा कॉलोनी निवासी अंजू के परिवार से जुड़ा है। भागवती ने बताया कि उसके बेटे अभिषेक की शादी करीब एक साल पहले अंजू से हुई थी। लेकिन चार महीने पहले लड़की वालों ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करा दिया था।
बुधवार को अभिषेक और उसकी मां भागवती पेशी पर पहुंचे थे। पेशी के बाद जब वे कोर्ट परिसर से बाहर निकल रहे थे, तभी लड़की पक्ष के लोग—पिता धनीराम अहिरवार, मां मैदा बाई, भाई नितिन और खुद अंजू ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी।
भागवती का आरोप है कि इस झगड़े के दौरान लड़की पक्ष की महिलाओं ने उनका सोने का मंगलसूत्र और कान की बाली भी छीन ली। घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। इसके बाद भागवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।