सागर: रहली में सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, चक्काजाम कर जताया विरोध
सागर। सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद मामला गर्मा गया है। बरखेड़ा सिकंदर के पास मंगलवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक प्रकाश अहिरवार (30) की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गोलू अहिरवार घायल हो गया। मृतक के परिजनों ने हादसे को साजिशन हत्या बताते हुए रहली अस्पताल चौराहे पर चक्काजाम कर विरोध जताया।
यह था मामला
मंगलवार शाम प्रकाश अहिरवार अपने साथी गोलू के साथ रहली से बैंक स्टेटमेंट निकालकर गांव लौट रहा था। तभी बलेह चौकी क्षेत्र अंतर्गत बरखेड़ा सिकंदर के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। रहली अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने प्रकाश को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल गोलू का इलाज अस्पताल में जारी है।
परिजनों का आरोप
मृतक की बहन सूरज बाई ने आरोप लगाया कि चार दिन पहले मुकंद नामक व्यक्ति ने उनके घर से 40 हजार रुपए चोरी किए थे। इस मामले की शिकायत प्रकाश ने पुलिस से की थी, लेकिन कार्रवाई के बजाय पुलिस ने टालमटोल किया। परिजनों का कहना है कि चोरी की शिकायत के बाद से आरोपी पक्ष प्रकाश को धमकी दे रहा था। उनका आरोप है कि इसी रंजिश में प्रकाश की दुर्घटना के बहाने हत्या कर दी गई।
प्रदर्शन के बाद पुलिस हरकत में
मौत के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने रहली अस्पताल चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश दी, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। फिलहाल पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते चोरी की शिकायत पर कार्रवाई होती, तो आज प्रकाश जिंदा होता। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले को हादसा मानकर जांच करती है या हत्या की आशंका को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करती है।