विद्युत तार चोरी का खुलासा: सागर पुलिस ने 2 लाख की चोरी का किया पर्दाफाश, तीन आरोपी पकड़े गए
सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में बिजली की हाई टेंशन लाइन से तार चोरी के मामले में सागर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर चोरों सहित एक नाबालिग को पकड़ा है, जिनके कब्जे से चोरी किए गए तारों के 15 बंडल (कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये) और घटना में प्रयुक्त स्कूटी (कीमत लगभग 50 हजार रुपये) बरामद की गई है।
फरियादी चंद्रभूषण प्रसाद निवासी दीनदयाल नगर ने 7 मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 अप्रैल को विद्युत विभाग के कर्मचारी प्रताप अहिरवार ने उन्हें सूचना दी थी कि सिहोरा लाइन के 3-4 खंभों के तार अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। साथ ही 10 नंबर पोल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इस वारदात से खेरा भापेल से संतोष नगर भटुआ तक की लाइन प्रभावित हुई और विभाग को करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच तेज की और मुखबिर से मिली सूचना पर मेरठ (उ.प्र.) निवासी मोहम्मद अजीम (27), अनस (23) और एक 17 वर्षीय किशोर को 8 मई को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तीनों ने चोरी की वारदात कबूल करते हुए बताया कि वे तारों को इकट्ठा कर दिल्ली भेजते थे। इसके अलावा, वे कबाड़ियों से भी चोरी का सामान खरीदते थे। पुलिस इन संबंधों की भी जांच कर रही है।
इस कार्रवाई में जिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई:
- निरीक्षक जसवंत राजपूत (थाना प्रभारी मोतीनगर)
- उप निरीक्षक ललित बेदी
- प्रआर नदीम शेख
- प्रआर जानकी रमण मिश्रा
- प्रआर प्रमोद बागरी
- आरक्षक पवन सिंह
- आरक्षक चंदन
- आरक्षक नेकराम
- आरक्षक योग प्रकाश
- आरक्षक अंचल सेन
- नगर रक्षा समिति सदस्य
मोतीनगर पुलिस की इस त्वरित और सराहनीय कार्रवाई की शहरवासियों ने प्रशंसा की है।