रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी, लोकायुक्त की टीम ने दी दबिश, सीमांकन के बदले मांग रहा था 5 हजार की रिश्वत !
छतरपुर जिले के नौगांव में सोमवार सुबह लोकायुक्त सागर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करारा हल्का में पदस्थ पटवारी पंकज दुबे को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी पटवारी को टीम ने बिजली कार्यालय के पास स्थित उसके सरकारी निवास से गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत नैगुवा के किसान दयाराम राजपूत ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। किसान का आरोप था कि पटवारी पंकज दुबे उससे सीमांकन के लिए 5 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की और उसे रंगे हाथों धर दबोचा।
घर से CCTV का डीवीआर और दस्तावेज जब्त
लोकायुक्त टीम ने पटवारी के घर से सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए हैं। कार्रवाई के दौरान नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। फिलहाल पटवारी से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।