भीषण सड़क हादसे में दोनों ट्रक जलकर राख, बड़ी चढ़ाई पर हुआ टक्कर का हादसा
दमोह। जिले के बटियागढ़ क्षेत्र में बक्सवाहा मार्ग पर गुरुवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बड़ी चढ़ाई के पास दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसा शाम करीब 6 बजे हुआ। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दोनों ट्रक और उनमें भरा माल पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
एक ट्रक विशाखापट्टनम से आगरा, दूसरा लुधियाना से जबलपुर की ओर जा रहा था
जानकारी के अनुसार पहला ट्रक (यूपी 86 टी 4266) रेलवे की पुरानी मोटर लेकर विशाखापट्टनम से आगरा जा रहा था, जबकि दूसरा मिनी ट्रक (यूपी 80 एफ टी 7305) साइकिल लेकर लुधियाना से जबलपुर की ओर बढ़ रहा था।
सड़क पर पलटे ट्रक को उठाने के दौरान हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटनास्थल पर पहले से एक ट्रक पलटा हुआ था, जिसे क्रेन से उठाने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान एक ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों की डीजल टंकियां फट गईं और देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग लग गई।
दमकल पहुंचने से पहले ही जल गए दोनों ट्रक
सूचना मिलने पर बटियागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों ट्रकों को आग पूरी तरह अपनी चपेट में ले चुकी थी। दमकल के पहुंचने तक ट्रक और उनमें लदा सारा सामान जल चुका था।
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना के कुछ ही देर बाद जलते ट्रकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर-दूर तक नजर आया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सड़क से मलबा हटाने का काम जारी है।