सड़क हादसा, जीप और बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत
अनूपपुर: जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते महीने ही जहां तीन लोगों ने सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाई थी, वहीं बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक और भीषण हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।
घटना पुष्पराजगढ़ तहसील के राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम लांघाटोला पटना की है, जहां अनूपपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार जीप (क्रमांक MP 18 ZE 6641) और सामने से आ रही बाइक (क्रमांक MP 65 ZB 8695) के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने राजेंद्रग्राम अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान 31 वर्षीय सूर्यप्रकाश चौधरी, निवासी ग्राम लाघाटोला हर्षवाह और 39 वर्षीय राजकुमार पनिका, निवासी लांघाटोला पटना के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही राजेंद्रग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया।
हादसे के बाद अस्पताल पहुंचे मृतकों के परिजनों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया और यातायात व्यवस्था में लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों ने कहा कि सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की कोई निगरानी नहीं है, जिससे ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं।
राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी वीरेंद्र वरकडे ने बताया कि "जीप और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो चुकी है। मर्ग कायम कर लिया गया है और जीप को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।"
अनूपपुर जिले में सड़क सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में है। स्थानीय लोग अब सख्त यातायात नियंत्रण और सड़कों पर निगरानी की मांग कर रहे हैं।