युवती के अपहरण की कोशिश, परिजन ने रोका तो कर दी फायरिंग, पिता घायल
शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक युवती के अपहरण की कोशिश की गई। विरोध करने पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें युवती का पिता घायल हो गया। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए तो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
शादी का दबाव बना रहा था आरोपी
जानकारी के मुताबिक, मामला सेसई सड़क गांव का है। यहां रहने वाला रॉकी नामक युवक लंबे समय से एक युवती पर शादी का दबाव बना रहा था। युवती और उसके परिजन इसके लिए राजी नहीं थे। शनिवार दोपहर को भी आरोपी ने युवती को परेशान किया था, जिस पर परिजनों ने आपत्ति जताई तो वह वहां से चला गया।
रात में हथियार लेकर पहुंचा, की फायरिंग
रात करीब 8 बजे रॉकी अपने पिता लोहरे और दो साथियों—जोधा सरदार और गुरप्रीत सरदार उर्फ पीतू के साथ हथियारों से लैस होकर युवती के घर पहुंचा। वे युवती को जबरन साथ ले जाने की कोशिश करने लगे। जब परिजनों ने विरोध किया तो आरोपियों ने करीब छह राउंड हवाई फायरिंग की। इसी दौरान एक गोली युवती के पिता की उंगली को छूती हुई निकल गई, जिससे वे घायल हो गए।
ग्रामीणों ने खदेड़ा, आरोपी फरार
फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्हें देखकर आरोपी बंदूकें लहराते हुए भाग निकले। इसके बाद पीड़ित परिवार और ग्रामीण कोलारस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया केस, घर पर पहरा
कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि रॉकी, उसके पिता लोहरे, जोधा सरदार और गुरप्रीत सरदार उर्फ पीतू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं। सुरक्षा के लिहाज से पीड़ित परिवार के घर पर रातभर पुलिस का पहरा भी लगाया गया।