ज्वेलरी शॉप पर सशस्त्र डकैती: पिस्टल की नोक पर लूट, भागते समय फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात
धार जिले के सिंघाना में शनिवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब चार नकाबपोश बदमाशों ने जगन्नाथ ज्वेलर्स में घुसकर पिस्टल की नोक पर लूटपाट की। बदमाशों ने दुकान के कर्मचारी शाहजी माने को बंधक बनाकर सोने-चांदी के जेवर और करीब सवा लाख रुपये कैश लूट लिया। वारदात का पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया।
पैर बांधे, मुंह में कपड़ा ठूंसा, दो बैग भर ले गए बदमाश
रात करीब 9 बजे मुनीम शाहजी माने दुकान की शटर आधी बंद कर हिसाब-किताब कर रहे थे, तभी चार बदमाश अंदर घुसे। उन्होंने माने पर पिस्टल तान दी और धमकाते हुए मारपीट शुरू कर दी। दो बदमाश उन्हें उल्टा लिटाकर ऊपर बैठ गए, मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और पैर बांध दिए। इसी दौरान बाकी दो बदमाश अलमारी और काउंटर से जेवर और कैश समेटते रहे। वे दो स्कूल बैग में माल भरकर भाग निकले।
पीछा करते लोगों पर की फायरिंग, बाइक और बैग छोड़ भागे
वारदात के बाद जब माने ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और बदमाशों का पीछा करने लगे। बदमाशों ने पीपली रोड पर पीछा कर रहे लोगों पर चार राउंड फायरिंग कर दी। घबराकर वे अपनी बाइक और दोनों बैग छोड़कर अंधेरे में भाग निकले। बाद में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर बैग बरामद कर लिए।
घायल मुनीम के सिर में आए चार टांके
हमले में मुनीम शाहजी माने के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें चार टांके लगे हैं। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पिस्टल के बट से सिर पर वार किया था।
गुजरात की चोरी में भी इसी बाइक का इस्तेमाल
सिंघाना चौकी प्रभारी प्रकाश सरोदे ने बताया कि जिस बाइक से बदमाश आए थे, वह गुजरात के दाहोद की चोरी की वारदात में भी इस्तेमाल हुई थी। इससे अंदेशा है कि सिंघाना की लूट में वही गैंग शामिल है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
घटना का 2 मिनट 11 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें चारों बदमाशों की करतूत साफ नजर आ रही है। एक बदमाश मुनीम को दबोचे हुए है, वहीं बाकी तीन मिलकर दुकान से सामान समेटते दिखाई दे रहे हैं।