रसगुल्ले की चोरी पर दर्ज हुई एफआईआर, CCTV से हुआ खुलासा, ओर आरोपी की पहचान
जबलपुर, सिहोरा। जबलपुर जिले के सिहोरा से एक अजीबो-गरीब चोरी का मामला सामने आया है। यहां एक बेकरी शॉप से एक किलो रसगुल्ला और दो गुटखा पाउच चोरी होने पर एफआईआर दर्ज की गई है। चोरी गई मिठाई और गुटखे की कुल कीमत 165 रुपए बताई जा रही है।
यह घटना 24 अप्रैल की है जब एक स्कूटी सवार युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर बेकरी पर पहुंचा। उसके साथ आया दूसरा युवक दुकान के किनारे खड़ा रहा। इस दौरान दुकान संचालक देवकरण गहरी नींद में सो रहा था। मौके का फायदा उठाकर एक युवक काउंटर से एक किलो रसगुल्ले का डिब्बा और दो गुटखे के पैकेट चुरा ले गया।
चार दिन बाद चला चोरी का पता
28 अप्रैल को जब देवकरण किसी काम से सीसीटीवी फुटेज देख रहा था, तब उसे चोरी की जानकारी मिली। फुटेज में युवक मिठाई चुराते साफ नजर आया। जांच करने पर आरोपी की पहचान सिहोरा निवासी आशुतोष ठाकुर के रूप में हुई।
देवकरण ने तुरंत सिहोरा थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बिना देर किए एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दी।
165 रुपए की चोरी, CCTV बना सबूत
चोरी गए सामानों की कुल कीमत 165 रुपए बताई गई है — जिसमें 125 रुपए का रसगुल्ला और 40 रुपए के दो गुटखा पाउच शामिल हैं। दुकानदार ने CCTV फुटेज को सबूत के तौर पर पुलिस को सौंप दिया है।
एएसपी ने दिए निर्देश
मामले को लेकर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि नए कानून के अनुसार 5,000 रुपए से कम की चोरी असंज्ञेय अपराध है। इसलिए इस मामले में कानूनी प्रावधानों के तहत जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।
दुकानदार का कहना है कि यह चोरी दिनदहाड़े हुई, जो बेहद चिंताजनक है। इसलिए कानून के तहत उचित कार्रवाई जरूरी है।