भोपाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, चलती ट्रेन में चढ़ रही महिला को RPF जवानों ने बचाया
भोपाल। गुरुवार सुबह भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया। प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर खड़ी हमसफर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 20481) जब सुबह करीब 9:02 बजे रवाना हो रही थी, तभी एक 35 वर्षीय महिला एसी कोच B7 में चढ़ने की कोशिश कर रही थी।
ट्रेन धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी, लेकिन महिला के हाथ में सूटकेस होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म पर फिसलने लगी। इसी दौरान मौके पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह और आरक्षक अनिल शर्मा ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महिला को पकड़कर प्लेटफॉर्म की ओर खींच लिया।
ट्रेन मैनेजर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक
घटना को गंभीरता से देखते हुए ट्रेन मैनेजर रोमेश चौबे ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाई, जिससे ट्रेन रुक गई और महिला की जान बच गई। बाद में उसे सुरक्षित रूप से कोच में चढ़ाया गया।
रेल प्रशासन ने की जवानों की तारीफ
भोपाल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने RPF जवानों और ट्रेन मैनेजर की तत्परता की सराहना की। उन्होंने कहा, "हमारे लिए यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।" साथ ही यात्रियों से अपील की कि चलती ट्रेन में कभी भी चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें, क्योंकि यह जानलेवा हो सकता है।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है। यात्रियों से सहयोग की अपील की गई है ताकि यात्रा सुरक्षित और सहज बनी रहे।