बांदकपुर जागेश्वरनाथ धाम में बनेगा 100 करोड़ का भव्य कॉरिडोर, 9 मई को होगा भूमि पूजन
दमोह। जिले के प्रसिद्ध बांदकपुर स्थित जागेश्वरनाथ धाम में अब श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधाएं मिलने जा रही हैं। यहां 100 करोड़ रुपये की लागत से भव्य कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 मई को शाम 3 बजे इस महत्वाकांक्षी परियोजना का भूमि पूजन करेंगे।
पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने जानकारी दी कि इस परियोजना की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इसका निर्माण कार्य पांच चरणों में पूरा किया जाएगा। इस कॉरिडोर में धार्मिक परिसर के साथ-साथ व्यावसायिक दुकानों का भी निर्माण होगा। इमरती कुंड को नया स्वरूप दिया जाएगा। यह परियोजना उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित की जाएगी।
दमोह विधायक जयंत मलैया ने बताया कि बांदकपुर कॉरिडोर का वादा उन्होंने अपने चुनावी संकल्प पत्र में किया था। उन्होंने कहा कि पंचम नगर, सीता नगर डैम और सतधरु डैम का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है और अब बांदकपुर कॉरिडोर के काम की शुरुआत होने जा रही है। उन्होंने पर्यटन मंत्री लोधी का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने इस परियोजना को प्राथमिकता दी है।