बीना। रेलवे जंक्शन से निकलने वाली अलग-अलग ट्रेनों में यात्रा करने वाले 8 यात्रियों का अज्ञात चोरों ने सामान चोरी कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार शैलेन्द्र चौरसिया निवासी छोला भोपाल, महामना एक्सप्रेस मे टीकमगढ़ से भोपाल की यात्रा कर रहा था, जिसका मोबाइल चोर ने चोरी कर लिया। इसके अलावा मनीष पिता अर्जुनदेव जैन 47 निवासी ओडिशा, हीराकुंड एक्सप्रेस में संबलपुर से नईदिल्ली की यात्रा कर रहा था, जिसका बैग चोरी हो गया, जिसमें दो हजार रुपए नकद, एटीएम सहित अन्य सामान था। सुधाकर पिता किशन राव निवासी नांदेड़, नांदेड़ एक्सप्रेस में नांदेड़ से नई दिल्ली की यात्रा कर रहा था, जिसका मोबाइल चोरी हो गया। रुचिर पति एसपी श्रीवास्तव 51 निवासी प्रयागराज, सूबेदारगंज एक्सप्रेस से प्रयागराज की यात्रा कर रही थी, जिनका मोबाइल अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। प्रवीण कुमार, मालवा एक्सप्रेस से बीना से भोपाल की यात्रा कर रहा था, जिसका मोबाइल अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। इसके अलावा प्रदीप पिता हेमराज भटेरिया 37 निवासी इंदौर, डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस से, इंदौर जाने के लिए स्टेशन गया था, जो मुसाफिर खाना में सो गया, जिसका मोबाइल चोरी हो गया। वहीं, शिवम पुरोहित निवासी भोपाल, जोधपुर से भोपाल की यात्रा कर रहा था, जिसका बैग अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया, जिसमें रखा मोबाइल व 4500 रुपए नकद अज्ञात चोर ने चोरी कर लिए। इसके अलावा वेस्टिन पिता बीनू के बेबी निवासी कन्नमपडाविल केरल, मंगला एक्सप्रेस में कन्नूर से हजरत निजामुद्दीन की यात्रा कर रहा था, जिसका मोबाइल अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। जीआरपी ने सभी मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अलग-अलग ट्रेनों में यात्रा करने वाले 8 यात्रियों का सामान हुआ चोरी
February 07, 2024
0
अलग-अलग ट्रेनों में यात्रा करने वाले 8 यात्रियों का सामान हुआ चोरी
Tags