हरदा फटाका फैक्ट्री में अग्निकांड के बाद
पटाखा गोदाम की सूक्ष्मता से करें जांचः कलेक्टर : अवैध पटाखा गोदाम पाये जाने पर होगी सख्त कार्यवाहीः पुलिस अधीक्षक
सागर। कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देश के तत्काल बाद राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों ने समन्वय के साथ पटाखा की दुकानों एवं उनकी गोदाम पर छापमार कार्यवाही प्रारंभ की। कलेक्टर ने पटाखा गोदामों की सूक्ष्मता से जांच करने के निर्देश भी दिए। हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के तत्काल बाद कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले के राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित किया कि सभी संबंधित अपने-अपने क्षेत्र में पटाखा दुकानों एवं उनके गोदाम की जांच करें एवं तत्काल प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह भी सुनिश्चित करें कि आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन संबंधित गोदाम में उपलब्ध है कि नहीं। उनके लाइसेंस की वैधता की भी जांच की जावे। उन्होंने निर्देशित किया कि गोदाम में स्टॉक की क्षमता एवं स्टॉक पंजी की भी जांच करें। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश के पश्चात जिले के राजस्व अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियो द्वारा कार्यवाही की गई। इसी परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को सागर तहसीलदार प्रवीण पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक यश बिजोलिया के द्वारा शहर की विभिन्न पटाखा दुकानों एवं उनकी गोदाम की जांच की। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा कि अवैध पटाखा गोदाम पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर फरहीन खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा, समस्त एसडीएम सहित समस्त थाना प्रभारी तहसीलदार मौजूद थे।