सागर में दर्दनाक सड़क हादसा: रास्ते में खड़े बछड़े से टकराकर अनियंत्रित हुई बाइक बिजली पोल से टकराई, युवक की मौत
सागर। रहली थाना क्षेत्र के सागर-रहली बायपास पर सोमवार रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। सड़क पर खड़े गाय-बछड़े से टकराकर अनियंत्रित हुई बाइक बिजली के खंबे से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार को इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
घटना का विवरण
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक तेज रफ्तार में आ रही थी। सड़क पर खड़े गाय-बछड़ों के झुंड से टकराने के बाद बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल से टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक उछलकर पोल के पास गिर गया, जबकि बाइक करीब 20 फीट दूर जा गिरी। इस हादसे में युवक को सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की कार्यवाही
सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान 29 वर्षीय हिमांशु मिश्रा, निवासी पटना बुजुर्ग के रूप में की है। घटना की सूचना मिलते ही हिमांशु के परिवार के लोग रहली अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिवार को सौंप दिया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
हिमांशु अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसके पिता का कुछ साल पहले निधन हो चुका है। घर में उसकी एक बहन और मां हैं। हिमांशु की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिचितों ने बताया कि हादसा रविवार रात करीब 12:30 बजे हुआ जब हिमांशु बाइक से अपने घर लौट रहा था।
समाज में शोक की लहर
इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। हिमांशु के मित्रों और परिचितों ने उसकी असमय मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर आवारा पशुओं की समस्या पर चिंता जताई है और प्रशासन से इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।