11वीं की छात्रा की उसके ही दोस्त ने की हत्या,दूसरे लड़के के साथ देखा तो........
जबलपुर के ओमती इलाके में सोमवार शाम 6 बजे एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब 16 साल की 11वीं की छात्रा की उसके दोस्त ने चाकू मारकर हत्या कर दी।
घटना का विवरण
घटना के समय छात्रा एक अन्य लड़के के साथ कार में थी। कार जैसे ही घंटाघर पर रुकी, छात्रा ने उतरने के लिए गेट खोला। इसी दौरान, आरोपी गुफरान (21) ने छात्रा के गले में चाकू मार दिया। छात्रा का घर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर नया मोहल्ला में है। हमले के बाद आरोपी भाग निकला।
चिकित्सा और मौत
छात्रा को तुरंत घायल हालत में प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन देर रात मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
आरोपी की गिरफ्तारी
घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी गुफरान को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। गुफरान छात्रा के ही मोहल्ले का निवासी है और कपड़े की दुकान में काम करता है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने छात्रा को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन जब छात्रा ने उसके प्रपोजल को ठुकरा दिया, तो उसने यह कदम उठाया।
छात्रा और गुफरान की दोस्ती एक साल पहले हुई थी। दोनों अक्सर साथ में घूमते थे। लेकिन हाल ही में छात्रा की दोस्ती एक और लड़के से हो गई थी, जो गुफरान को बर्दाश्त नहीं हुआ।
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है। मामले की जांच जारी है।