गांव की युवती के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी: 5 लाख रुपये की ठगी
खरगोन में पढ़ाई कर रही एक गांव की युवती के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। 8 मार्च को, राजस्थान के जोधपुर निवासी छोगालाल गोपाराम ने युवती को धमकी दी कि उसके पार्सल में ड्रग्स हैं और 5 लाख रुपये ठग लिए।
शिकायत और जांच
युवती ने 21 मार्च को थाना टांडाबरुड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई। पहली बार पुलिस को आरोपित को पकड़ने में असफलता मिली। दूसरी बार, थाना प्रभारी रितेश यादव ने एक टीम गठित कर सक्रियता दिखाई और छोगालाल गोपाराम को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया।
धोखाधड़ी का तरीका
युवती को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह एयरपोर्ट से बोल रहा है और उसके नाम पर एक पार्सल आया है जिसमें ड्रग्स हैं। युवती ने जब इनकार किया तो उसने वरिष्ठ अधिकारियों से बात करवाने का नाटक किया और युवती से उसकी निजी जानकारी व्हाट्सएप पर मंगवाई। इसके बाद, किसी माध्यम से युवती के खाते में 5 लाख रुपये डलवाए और उसे डराकर वह राशि अपने बताए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा ली।
पुलिस की कार्रवाई
धोखाधड़ी का पता चलने पर युवती ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपना गुनाह कबूल किया है। पुलिस ने धारा 420 और 406 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपित को खरगोन न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
आगे की जांच
पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।