पानी की समस्या से आक्रोशित ग्रामीणों का हाइवे जाम
दमोह: ग्राम पंचायत हिरदेपुर में पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को दमोह-सागर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत द्वारा कुछ लोगों को सप्लाई लाइन में कनेक्शन दे दिए गए हैं, जिससे उनके घरों तक पानी की सही आपूर्ति नहीं हो रही है। इस कारण बारिश के मौसम में भी उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।
8 जून को भी इन ग्रामीणों ने इसी मुद्दे को लेकर हाइवे पर जाम लगाया था। उस समय दमोह कोतवाली के टीआई आनंद सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनकी समस्या का समाधान जल्द ही होगा। लेकिन लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी कोई हल नहीं निकला, जिससे नाराज ग्रामीणों ने पुनः हाइवे जाम कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि पानी की समस्या से वे बहुत परेशान हैं और कोई उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। जाम की सूचना मिलते ही दमोह जनपद की सीईओ पूनम दूबे और तहसीलदार मोहित जैन मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उन्हें फिर से आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
करीब दो घंटे की बातचीत और आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया और मुख्य मार्ग को खुलवाया। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि पानी की समस्या का स्थायी समाधान जल्द ही निकाला जाएगा।