तेज रफ्तार एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल
कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के गर्ग चौराहा के पास एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी और फिर सामने से आ रही बोलेरो वाहन से जा भिड़ी। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे यातायात पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे के चलते दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई, जिसे ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटाकर खाली करवाया। पुलिस के अनुसार, एंबुलेंस चालक नशे में था, जिसे जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि तिलक कॉलेज मार्ग से शहर की ओर आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस (वाहन क्रमांक एमपी 37 टी 1029) ने खिरहनी फाटक के ओवरब्रिज पर बाइक सवार युवक को टक्कर मारी और फिर सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गई। हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर और बोलेरो चालक को मामूली चोटें आईं, जबकि बाइक सवार युवक को सिर में गंभीर चोटें लगी हैं और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस चालक के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले में जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।