युवक की चाकू मारकर हत्या, चार आरोपी फरार
इंदौर। द्वारकापुरी क्षेत्र में रविवार देर रात सुनील चौहान नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना आस्था पैलेस कॉलोनी के पास हुई। सुनील का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड था, और हत्या के मामले में हर्ष गोयल और उसके तीन साथियों का नाम सामने आ रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, घटना के वक्त सभी एक पार्टी में शामिल थे। पार्टी के दौरान सुनील का हर्ष से विवाद हो गया, जिसके बाद एक युवक ने सुनील की जांघ में चाकू मारा। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। सुनील ने अपने भाई को कॉल कर मौके पर बुलाया। परिजन उसे पहले समीप के निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां से अरिहंत अस्पताल रेफर कर दिया गया। अधिक खून बहने के कारण अस्पताल पहुंचते समय सुनील की मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि आरोपियों के साथ एक लड़की भी थी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। सुनील पर पांच महीने पहले भी हमला हुआ था। क्षेत्र के शुभम नेपाली ने उसे चाकू मारे थे और फिलहाल वह जेल में है। पुलिस पुरानी रंजिश के एंगल से भी हत्याकांड की पड़ताल कर रही है।