आरोपी पिता ने अपनी साढ़े तीन माह की बच्ची की हत्या की, फरार होने के बाद मुंबई से पकड़ा गया
सागर। चनाटोरिया केरवना थाना बहेरिया की एक दिल दहला देने वाली घटना में, एक पिता पर अपनी साढ़े तीन माह की बच्ची की हत्या का आरोप लगा है। यह मामला तब सामने आया जब 25 मई 2024 को बच्ची की माँ ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बच्ची मृत पाई गई है। पुलिस ने इस सूचना पर मर्ग क्रमांक 18/24 धारा 174 जाफौ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच में यह खुलासा हुआ कि बच्ची की हत्या के आरोप में उसके पिता घनश्याम राठौर, निवासी चनाटोरिया, के विरुद्ध अपराध क्रमांक 215/24 धारा 302 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया था। पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन उसे पकड़ने में असफल रही।
आखिरकार, बहेरिया पुलिस ने मुंबई पुलिस की सहायता से 5 जुलाई 2024 को आरोपी घनश्याम राठौर को मुंबई के मानखुर्द इलाके से गिरफ्तार कर लिया। घनश्याम राठौर, पिता हरप्रसाद राठौर, उम्र 32 वर्ष, मूलतः कुमेरिया परसोरिया का निवासी है, जो वर्तमान में चनाटोरिया में रह रहा था।
इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी में पुलिस अधीक्षक महोदय, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय, और नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहेरिया उनि आदिल खान, आरक्षक सतेन्द्र, आरक्षक प्रहलाद, आरक्षक नरेन्द्र रावत, और महिला आरक्षक दीपा चौरसिया का सराहनीय योगदान रहा।
इस सफलता के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बच्ची की मां और परिवार को अब न्याय मिलने की उम्मीद है।