Sagar : मॉर्निंग वॉक से लौट रही महिला पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सागर / बीना: शहर में सुबह की सैर पर निकली महिला पर चाकू से हमला करने वाले सनकी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मनोज राजपूत (30) के रूप में हुई है, जो बीना में किराए से रहकर रिफाइनरी अधिकारियों के घर खाना बनाने का काम करता था।
सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला पर हमला
घटना 24 मार्च की सुबह करीब 6 बजे की है, जब 48 वर्षीय किरण राजपूत मॉर्निंग वॉक से लौट रही थीं। इसी दौरान एक बाइक सवार अचानक आया और उनके पैर में चाकू मारकर फरार हो गया। इस हमले से महिला बुरी तरह घायल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी तक पहुंची पुलिस
बीना थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में आरोपी स्टेशन रोड से गांधी तिराहे होते हुए कुरवाई रोड की ओर भागता दिखा। कुरवाई रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों में बाइक का नंबर (MP 15 ZA 8465) स्पष्ट नजर आया। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
नशे में चूर होकर महिलाओं को मारने की थी सनक
पुलिस पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपी मनोज राजपूत नशे का आदी है और नशे में उसे महिलाओं पर हमला करने की सनक सवार हो जाती थी। उसने स्वीकार किया कि पहले भी दो महिलाओं पर इसी तरह चाकू से हमला कर चुका है –
- खिमलासा थाना क्षेत्र के बसाहरी में
- नरसिंह मंदिर के पास
चाकू और बाइक बरामद, कोर्ट ने भेजा जेल
बीना पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू और मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
छह टीमों ने आरोपी को पकड़ने में निभाई अहम भूमिका
इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस ने 6 टीमें गठित की थीं, जिनमें प्रत्येक टीम में 3-3 आरक्षक शामिल थे। आखिरकार पुलिस ने सटीक कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल खत्म हुआ।