Sagar : देवरी में बड़ा हादसा: दो ट्रैक्टर खाई में गिरे, चालक की मौके पर मौत, एक घायल
देवरी (सागर): नेशनल हाईवे-44 पर श्रीराम होटल के पास मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात करीब 12:30 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। सोनालिका कंपनी के दो नए ट्रैक्टर पलटकर खाई में गिर गए, जिसमें एक ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक घायल हो गया।
हादसे में गई 26 वर्षीय चालक की जान
हादसे में गजेंद्र दांगी (26), निवासी पड़रई नोने की मौके पर ही ट्रैक्टर के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, दूसरे ट्रैक्टर के चालक अभिषेक पिता संतोष दांगी (23), निवासी पड़रई नोने घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
घायल चालक अभिषेक दांगी ने बताया कि वे दोनों भोपाल से सोनालिका कंपनी के दो नए ट्रैक्टर लेकर देवरी के रोहित ट्रैक्टर एजेंसी ला रहे थे। रास्ते में दोनों ट्रैक्टरों को टोचिंग (एक-दूसरे से जोड़कर) करके चलाया जा रहा था।
रात में जब वे श्रीराम होटल के पास पहुंचे, तभी एक ट्रक को साइड देने के प्रयास में आगे चल रहे गजेंद्र दांगी ने अचानक ट्रैक्टर सड़क के किनारे मोड़ दिया। इससे पीछे आ रहा ट्रैक्टर अचानक अगले ट्रैक्टर के पिछले पहिये में फंस गया और दोनों ट्रैक्टर खाई में गिर गए।
गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही मौत
गजेंद्र दांगी ट्रैक्टर के नीचे दब गए, जिससे उनके सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं। आसपास के ढाबा संचालक और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक गजेंद्र ने दम तोड़ दिया था।
पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने रात में ही शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। बुधवार सुबह पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया।
घायल का इलाज जारी
हादसे में घायल अभिषेक दांगी को कमर, कलाई और आंख के नीचे चोटें आई हैं। उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
देवरी हाईवे पर लगातार बढ़ रहे हादसे
यह हादसा हाईवे पर बढ़ रही दुर्घटनाओं की एक और कड़ी है। हाईवे पर तेज रफ्तार और रात में ट्रकों को साइड देने के दौरान हादसे बढ़ते जा रहे हैं।