दामाद संग भागी सास का सरेंडर: अलीगढ़ की अनीता और राहुल की प्रेम कहानी ने सबको चौंकाया, नेपाल तक का किया सफर
अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ जिले के दादों थाने में बुधवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जब दामाद राहुल और उसकी सास अनीता एक साथ थाने पहुंचे और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। दोनों 8 अप्रैल से फरार थे। अब इनका प्यार और फरारी की दास्तान चर्चा का विषय बन गई है।
दिल्ली से नेपाल तक का 2826 किलोमीटर का सफर
पुलिस पूछताछ में अनीता ने बताया कि उन्होंने और राहुल ने पहले दिल्ली, फिर बिहार और आखिर में नेपाल तक का सफर किया। कुल मिलाकर दोनों ने 8 दिन में लगभग 2826 किलोमीटर की दूरी तय की। अनीता का कहना है कि वो दोनों सिर्फ प्यार के कारण घर छोड़कर गए थे।
थक गया हूं, अब छुपकर नहीं जिऊंगा: राहुल
राहुल ने पुलिस को बताया कि लगातार भागते रहने से वह थक गया था। उसने कहा, “अब दुनिया और अपने परिवारों का सामना करना चाहता हूं। मैं अनीता से प्यार करता हूं और उसके साथ शादी करके जिंदगी बिताना चाहता हूं।”
शादी अभी नहीं की, लेकिन इरादा है साफ
जब पुलिस ने पूछा कि क्या उन्होंने शादी कर ली है, तो अनीता ने साफ किया कि अभी शादी नहीं की गई है। दोनों बिना शादी के ही भाग गए थे, लेकिन अब वे परिवारों से बात कर इस रिश्ते को मंजूरी दिलवाना चाहते हैं।
गहने और पैसे लेकर भागने का आरोप झूठा: अनीता
अनीता पर आरोप लगा था कि वो अपनी बेटी के गहने और नकदी लेकर फरार हुई। इस पर अनीता ने सफाई दी, “मैं वही पहनकर गई थी जो हमेशा पहनती हूं – पैरों में पाजेब और गले में मंगलसूत्र। कोई गहने या कैश लेकर नहीं भागी। उल्टा 1500 रुपये मांगने पर मुझे मारा गया।”
पति की बेरुखी और मारपीट ने तोड़ा रिश्ता
अनीता ने बताया कि उसका पति महीनों तक घर से बाहर रहता है और खर्च के लिए बेहद कम पैसे देता है। पैसे मांगने पर मारपीट करता है और हर खर्च का हिसाब मांगता है। “आज तक उसने मेरे लिए घर नहीं बनाया,” अनीता ने कहा।
बेटी की शादी के बीच खुद की जिंदगी चुनी
जब अनीता से पूछा गया कि बेटी शिवानी की शादी के वक्त ऐसा क्यों किया, तो अनीता का जवाब था, “मैं भी इंसान हूं। मेरी भी अपनी जिंदगी है। हमने सोचा और चले गए। अब सबकुछ सामने है, तो परिवारों से बात कर शादी करेंगे।”
पुलिस जांच में जुटी, कानूनी कार्रवाई की संभावना
फिलहाल अलीगढ़ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दोनों की मर्जी से भागने की बात सामने आ रही है, लेकिन अगर किसी तरह की शिकायत मिलती है तो कानून के तहत जरूरी कदम उठाए जाएंगे।